जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर थानागद्दी बस स्टैंड के समीप बुधवार लगभग एक बजे दिन में स्टेट बैंक की शाखा से पैसा निकाल कर ले जा रहे साईकिल सवार वृद्ध का साईकिल के हैन्डल में टंगा 50 हजार रूपयों से भरा झोला उचक्के उड़ा ले गये।
बताते हैं कि दरवेशपुर गांव निवासी लालमन सिंह (60) स्टेट बैंक से पैसा निकाल वापस अपने घर जा रहे थे कि कुछ कार्य से वह जलालपुर-थानागद्दी मार्ग पर गये और बस स्टैंड के पास साइकिल खड़ा करके पानी पीने लगे। तभी बाइक सवार उचक्का अपनी बाइक को साईकिल के पास खड़ा कर दिया और बाइक के पीछे बैठा एक उचक्के ने साइकिल के हैण्डल में टगा झोला निकालकर जलालपुर चौराहे की तरफ फरार हो गया। यह देख भुक्तभोगी चिल्लाने लगा। घटना की सूचना उन्होंने तुरन्त पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने और लोगों की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से उचक्कों की पहचान करने में जुट गयी है। लालमन सिंह ने बताया कि बैंक से पैसा निकालने के बाद ही से कुछ लोग मेरे पीछे लगे हुए थे मुझे क्या पता था कि वह मेरा पैसा ले उड़ेगे।