जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर में छात्र—छात्राओं द्वारा मुख्य गेट में ताला बंद करके हंगामा करने के बाद दो दिनों के लिए महाविद्यालय में छुट्टी कर दी गयी। विद्यालय शुक्रवार के दिन पुनः खोला जाएगा।
बताते चलें कि मंगलवार को दोपहर में छात्र—छात्राओं ने परीक्षा नजदीक होने के बाद भी कक्षाएं सुचारू रुप से न चलने तथा साइकिल स्टैंड, जनरेटर के तेल के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किए थे।
पुलिस के समझाने बुझाने पर किसी तरह मामला शान्त हुआ था। छात्र—छात्राओं के आक्रोश देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश चन्द्र सेठ ने अध्यापकों की एक बैठक करने के बाद दो दिनों के लिए महाविद्यालय बंद करने का निर्णय लिया गया है।