मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के खरुआवा गांव में गुरुवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे पुत्र और बहू ने मां और भाई को रास्ते में पानी गिराने के विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया।
बताते हैं कि पंवारा थाना क्षेत्र के खरुआवा गांव निवासी अमरावती 53 वर्ष पत्नी राजेन्द्र व बृजेश 22 वर्ष पुत्र राजेन्द्र को गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे रास्ते में पानी गिराने को लेकर बेटे दिनेश पुत्र राजेन्द्र व बहू नीलू पत्नी दिनेश ने अपनी मां और भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। पंवारा पुलिस ने मिली तहरीर पर दोनों आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।