Adsense

सिंगरामऊ : छुट्टा पशुओं को पंचायत भवन में बंद करने का हुआ प्रयास


रात में आये सैकड़ों पशुओं को लेकर किसान हुए आक्रोशित





सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के केवटली कलां गांव में छुट्टा पशुओं से तंग आकर किसान आक्रोशित हो गए हैं। ग्रामीणों की मानें तो केवटलीकलां गांव में बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सैकड़ों छुट्टा पशुओं का झुंड लाकर गांव में छोड़ दिया गया। सुबह फसल को नुकसान पहुंचाने में जुटे पशुओं को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और लोगों ने पंचायत भवन में पशुओं को घुसाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना 112 पुलिस को देते हुए अन्य उच्चाधिकारियों को भी दिया।





मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत करवाया। वहीं एसडीएम अंजनी कुमार सिंह और बीडीओ गौरवेन्द्र सिंह ने ग्राम प्रधान को उक्त गांव में गौशाला की भूमि चिन्हित करने और गौशाला निर्माण कराने को कहा जिससे किसानों की फसल नुकसान से बच सके। इस मौके पर अमरजीत उर्फ रिंकू यादव, हरिकेश यादव, इन्द्रसेन, प्रिन्स, अशोक पाण्डेय, खेताल गुप्ता, अनिल,रवी मौर्या, शनी आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments