जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह एवं एसपी अशोक कुमार द्वारा अति. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेजी बाजार को औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम ने दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, टेलीमेडिसिन कक्ष, स्टोर रूम, महिला वार्ड का निरीक्षण किया।
डीएम ने चिकित्सक से पूछा कि अभी तक कितने मरीज उनके द्वारा देखे गए है। रजिस्टर पर मरीजों का मोबाइल नंबर, क्रम संख्या अंकित करने का निर्देश दिया। पैथोलॉजी कक्ष के निरीक्षण के दौरान लैब टेक्नीशियन से पूछा कि अभी तक टीबी के कितने मरीजों की पहचान हुई है। डीएम ने मरीजो से पूछा कि किसी भी प्रकार का अतिरिक्त पैसा स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा लिया गया है कि नहीं, जिस पर मरीजों द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार का अतिरिक्त पैसा नहीं लिया गया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया गया कि अपने आस-पास के लोगों को बताएं कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना इलाज कराएं, यहां पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। डीएम ने अस्पताल में साफ-सफाई रखने तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।
0 Comments