Adsense

बख्शा : सांसद श्याम सिंह यादव की शिकायत पर जांच करने पहुंची रेलवे टीम


बख्शा, जौनपुर। स्थानीय बाजार से बेलापार गांव होते हुए दर्जनों गावों को जोड़ने वाली बन्द रेलवे मार्ग की जांच करने सोमवार की शाम रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुँची। क्षेत्र की जनता की मांग पर सांसद श्यामसिंह यादव की शिकायत पर लखनऊ से पहुँचे अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात कर समस्या से अवगत हुए।





अधिकारियों ने अंडर ग्राउंड बाईपास बनवाने का भरोसा दिलाया। देर शाम लखनऊ से मौके पर पहुँचे सुल्तानपुर प्रयागराज के वरिष्ठ मण्डल अभियंता चतुर्थ सन्तोष कुमार, सुल्तानपुर डिवीजन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सतेन्द्र कुमार मौर्य, जूनियर इंजीनियर सीपी सिंह मातहत अधिकारियो के साथ मौके पर पहुँच ग्रामीणों से बात कर समस्या से अवगत हुए। जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र कुमार यादव, सेवानिवृत्त बीडीओ धर्मराज यादव, डॉ. जनार्दन यादव आदि ग्रामीणों ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि यह मार्ग दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए सई नदी होते हुए प्रयागराज मार्ग को जोड़ता है। बताया कि इस मार्ग से सैकड़ों लोगों का रोज का आना जाना होता है। फिलहाल विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अंडर ग्राउंड बाईपास मार्ग बनाये जाने के लिए आवश्यक लिखा पढ़ी की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments