बरईपार, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के सोनपुरा खपरहा गांव में राम अचल यादव सरपंच के घर के पास रविवार को सुबह तेंदुए से हुए हमले में नीतीश 13 वर्ष, महेंद्र 50 वर्ष, नन्हे 35 वर्ष, नमन 17 वर्ष व रामशरण 35 वर्ष आदि लोग घायल हो गए थे। उस दिन से ही उस तेंदुए के तलाश में वन विभाग टीम बख्शा, वन संरक्षण मंडल अधिकारी वाराणसी व थाने की फोर्स द्वारा तलाशी का प्रयास जारी रहा लेकिन सोमवार की देर शाम तक हमलावर जानवर पकड़ से बाहर रहा। मौके पर वन संरक्षण मंडल बनारसी राजू मिश्रा ने लोगों को सावधानी बरतने वह समूह में रहने के रहने के साथ रेडियो पास में रखने शाम होते घर में रहने की हिदायत दी। रात में गांव वालों की सुरक्षा के लिए फोर्स की व्यवस्था करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर गांव वालों में रोष व्याप्त हैं कि सही समय पर अगर प्रशासन द्वारा उचित संसाधन व पूरा प्रयास की व्यवस्था हुई होती तो वह पकड़ा जा सकता था।
0 Comments