मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ मार्ग पर पाल का पूरा के पास रविवार को देर रात करीब साढ़े सात बजे कार की टक्कर से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि पाल का पूरा ग्राम निवासी देवी प्रसाद पुत्र धनई 55 वर्ष अपने घर के पास पैदल सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान तेज रफतार कार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो की मदद से उसे को पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।