जौनपुर : सेण्ट जेवियर स्कूल के इण्टर के बच्चों को दी गयी विदाई


जौनपुर। नगर के शकरमण्डी में स्थित सेण्ट जेवियर स्कूल में कक्षा 11 के बच्चों द्वारा कक्षा 12 के बच्चों के लिये बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल सिंह व कक्षा 12 के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय का अनुभव बताया गया जिसके बाद शिक्षकों ने बच्चों को परीक्षा में सफल होने का मूल मंत्र बताया। इसके अलावा तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर शिक्षक अमित पाठक, प्रिंस सिंह, वीरेन्द्र मिश्र, रवि गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, गौरव सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534