जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने दोहरे की बिक्री पर रोक लगायी तो पुलिस की चांदी कटने लगी है। शहर कोतवाली अर्न्तगत पुरानी बाजार चौकी अर्न्तगत चौकी प्रभारी के संरक्षण में प्रतिबंधित दोहरा धड़ल्ले से बिक रहा है। दोहरे के कारोबारी बंधी बंधाई रकम पुलिस को देकर खुलेआम अपना कारोबार कर रहे हैं।
गांजे के अवैध धंधे के लिये पुरानी बाजार मुहल्ला कई दशकों से विख्यात है। गांजा के कारोबारी भी पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहे हैं। यहां से पूरे जनपद में गांजे की आपूर्ति होती है। बेरोक-टोक इन धंधों के फल फूलने के साथ लोगों में पुलिस का भय समाप्त हो गया तो देह व्यापार का धंधा भी शुरू हो गया है। पुलिस चौकी से साठ-गांठ होने के कारण ये पुरानी बाजार क्षेत्र अवैध धंधों का अड्डा बन चुका है।
शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है फिलहाल जांच कराऊंगा।
— महर्षि सेठ, पत्रकार जनसंदेश टाइम्स
0 Comments