धर्मापुर ब्लाक के गोशालाओं का डीएम ने किया निरीक्षण


धर्मापुर, जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को धर्मापुर ब्लॉक के सरसौड़ा, करमही, पांडेयपट्टी और धर्मापुर गांवों में बने अस्थाई गोशालाओं का निरीक्षण किया। डीएम करमही गांव के गोशाला पर पहुंचे जहां पर गोशाला सामुदायिक भवन बारात घर में बना हुआ पाया।





डीएम ने बीडीओ शकुंतला सिंह से जल्द गांव में ही किसी अन्यत्र जगह पर इस गोशाला को स्थान्तरित करने का निर्देश दिया। इसके बाद पांडेयपट्टी में बने गोशाला पर गोवंशों को हरा चारा न देता देख नियमित रूप से चारा देने का निर्देश दिया। डीएम ने अधिकारियों, कर्मचारियों से यह कहा कि यदि गोशालाओं के आस—पास छुट्टे गोवंश किसानों के फसलों को नुकसान करते हुए पाये गए तो सम्बन्धित कर्मचारियों, अधिकारियों के कार्य को गैर जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मोहम्मदपुरकांध ग्राम पंचायत के कलन्दरपुर गांव में आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। गांव के आंगनबाड़ी को सुंदर बनवाने पर डीएम ने ग्राम प्रधान मनोज मौर्य की तारीफ भी किया। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम देख नाराजगी जताई। कक्षा 5 के छात्रा महिमा से 20 का पहाड़ा पढ़वाया।





डीएम ने धर्मापुर व सरसौड़ा स्थित गोशाला का भी निरीक्षण कर संतोष जताया। इस दौरान बीडीओ धर्मापुर शकुंतला सिंह, पशु चिकित्साधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, सेक्रेटरी प्रमोद सिंह, रजनीश पांडेय, राजेश यादव, चन्द्रशेखर गुप्ता, प्रधान लालबिहारी सिंह, घनश्याम जायसवाल, लालचंद यादव, शिवबालक मिश्र अन्य रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534