Adsense

जौनपुर : डीएम ने दोहरा, गुटखा न बेचने के लिए आनंद को दिलाया शपथ


जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकास भवन के सामने गुमटी में गुटखा बेचने वाले आनंद तिवारी को गुटखा, दोहरा न बेचने का संकल्प दिलाया गया। डीएम द्वारा आनंद तिवारी को 1000 रूपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया। आनंद ने संकल्प लिया कि आज से दोहरा, गुटखा की जगह टॉफी, बिस्कुट बेचेंगे।


Post a Comment

0 Comments