Adsense

जौनपुर : गंदगी करने वाले दुकानदारों से डीएम ने वसूला जुर्माना, कई नामचीन दुकानें भी शामिल


जौनपुर। डीएम द्वारा कई बार व्यापरियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी दी गयी थी कि प्लास्टिक का उपयोग न करें, अपने दुकानों के सामने गन्दगी न करें, प्रत्येक दुकानदार अपने दुकान के सामने डस्टबीन अवश्य रखें लेकिन कुछ दुकानदारों के द्वारा प्लास्टिक बेचा जा रहा था, जिन्हें आज जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी गयी कि कोई भी व्यापारी प्लास्टिक, थर्माकोल न बेचें न दुकान के बाहर अतिक्रमण करें और न ही गन्दगी फैलाएं।





डीएम दिनेश कुमार सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्रनाथ मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व डा. सुनील वर्मा के साथ अम्बेडकर तिराहा से कलेक्ट्रेट तिराहे तक साफ-सफाई तथा प्लास्टिक एवं थर्माकोल का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया तथा गन्दगी करने वाले एवं प्लास्टिक रखने वालों से जुर्माना भी वसूला।





अम्बेडकर तिराहा स्थित शिव किराना एवं जनरल स्टोर, लालबुक डिपो प्रीतम एण्ड हार्डवेयर सेन्टर से 500 जुर्माना, राज मेडिकल स्टोर को 500, सिद्धविनायक, आधुनिक मशाला एवं ड्राइ फुड, शुक्ला पान भण्डार, डा. अशोक कुमार सिंह, मिश्रा बुक डिपो, शुक्ला बुक सेन्टर, आधुनिक स्वीटस को 500, सब्जी विक्रेता सौरभ मौर्या को 200, सुबाष केराना को 200 को जुर्माना लगाते हुए चेतावनी चेतावनी दी गयी। इस दौरान 21 दुकानदारों से कुल 9050 रूपये वसूला गया। डीएम ने जनपदवसियों से अपील किया कि जनपद को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें।


Post a Comment

0 Comments