Adsense

जौनपुर : एसडीएम, बीडीओ को डीएम का निर्देश — अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल खोल करके उसमें गोवंशों को रखें


जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने पूर्व में सभी एसडीएम एवं बीडीओ को निर्देश दिए थे कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कितने निराश्रित गोवंश अभी भी घूम रहे हैं, जो फसलों का नुकसान कर रहे हैं उनकी संख्या निर्धारित करने तथा गांव में ही प्रधान एवं पंचायत सचिव मिलकर के अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल खोल करके उसमें गोवंशों को रखें जिससे कि गांव वालों की फसलों को नुकसान ना हो और गांव वालों को रात-रात अपनी फसलों को बचाने के लिए जागना न पड़े लेकिन कुछ प्रधान और पंचायत सचिवों ने अभी इस कार्य को नहीं किया जिस पर डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की।





उन्होंने कहा कि शासन द्वारा ग्राम पंचायत को 14वें वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग का पैसा सीधा पंचायतों को दिया गया है और अपेक्षा की गई है गांव की भलाई के काम करें। शासन द्वारा गोवंश के भरण-पोषण के लिए अलग से 30 रूपये प्रति जानवर प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाने का प्राविधान है। डीएम ने निर्देश दिया कि संबंधित एसडीएम एवं बीडीओ सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में निराश्रित गोवंश ना घूमें उसके लिए समुचित व्यवस्था कर ली जाए।


Post a Comment

0 Comments