जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि जिला पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों के टेंडर के बारे में सोशल मीडिया एवं विभिन्न स्रोतों से शिकायतें आ रही हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए डिप्टी कलेक्टर मंगलेश दुबे को नामित किया गया है कि 11 फरवरी 2020 को 10:00 बजे से 2:00 बजे तक बॉक्स में जो शपथ पत्र और टेंडर फीस डाली जाएगी उसमें हर व्यक्ति अपने कागज निडर होकर डाल सके, पारदर्शिता रखने के लिए इस कार्य की वीडियोग्राफी कराई जाए।
डिप्टी कलेक्टर मंगलेश दुबे को स्वयं उपस्थित रहने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर मंगलेश दुबे 3:00 बजे टेंडर खुलने की वीडियोग्राफी कराते हुए अपने सामने खुलवाना सुनिश्चित करें। जिससे पारदर्शिता बनी रहे और इस तरह की शिकायतों ना होने पाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टेंडर डाले जाने हैं। अतः सभी ठेकेदार बिना भय के, बिना डर के ऑनलाइन टेंडर स्वतंत्र होकर के डालें।