शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के निजामपुर मोड़ समीप अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से बाइक सवार दम्पति घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उक्त घायल को उपचार हेतु पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया। बताते हैं कि ताखा पूरब गांव निवासी अवधेश (43) अपने बाइक पर अपनी पत्नी विद्या देवी (40) को लेकर खुटहन से अपने घर ताखा पूरब जा रहे थे निजामपुर मोड़ समीप अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से बाइक पर सवार पति—पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उक्त घायल को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया।