मछलीशहर : पंवारा थाने के दो सिपाही और एक होमगार्ड लाइन हाजिर


मछलीशहर, जौनपुर। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ने पंवारा थाने की पीआरवी 2357 पर ड्यूटी में तैनात दो सिपाहियों तथा एक होमगार्ड को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है। बताते हैं कि मंगलवार को रात में सीओ पंवारा थाने की पीआरवी ड्यूटी को चेक कर रहे थे जब वे कुंवरपुर बंधवांबाजार मार्ग पर स्थित महाविद्यालय के पास खड़ी पीवीआर 2357 के पास पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात शहाबुद्दीन और संदीप तथा होमगार्ड मौके पर सोते हुए मिले। उनके द्वारा ड्यूटी पर लापरवाही बरतने की जानकारी विभाग के अधिकारियों को देने के बाद उक्त को लाइन हाजिर किया गया है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534