Adsense

जौनपुर : प्रतिबंध होने के बाद भी शाही पुल से जाती है स्कूली बसें, कभी भी हो सकता है हादसा


जौनपुर। शहर में सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक रुट डायवर्जन होने के बावजूद रोज सुबह 10 बजे के पहले स्कूली बसें शाही पुल से बिना किसी रोक टोक के धड़ल्ले से आती जाती है। इस पुल को बने लगभग 450 वर्ष हो गए है। शाही पुल काफी पुराना हो जाने व वाहनों के अधिक दबाव के कारण कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन डीएम भानुचंद्र गोस्वामी द्वारा पूरे शहर में रुट डायवर्जन लागू करते हुए शाही पुल को भी वन-वे करते हुए ओलंदगंज से चहारसू चौराहा तक केवल रिक्शा व मोटरसाइकिल जाने के लिए व्यवस्था की गयी थी लेकिन इस समय यातायात पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के कारण स्कूली बसे इसी तरह रोजाना पुल से होकर गुजरती है। इस पर जल्द से जल्द रोक लगानी चाहिए अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।





— अश्वनी पाण्डेय,​ सिटीजन रिपोर्टर


Post a Comment

0 Comments