शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अरगुपुर कलां गांव में दबंगों ने घर में घुसकर विवाहिता के साथ छेड़छाड़ किया। विरोध करने पर विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया था। क्षेत्राधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है। बताते हैं कि क्षेत्र के अरगुपुर कलां गांव में 19 जनवरी को विवाहिता अपने घर में अकेली थी गांव के दबंगों ने घर में घुसकर विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करना शुरु किया तो विरोध करने पर विवाहिता को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया था। कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले का मुकदमा नहीं दर्ज किया तो मंगलवार को पीड़िता ने सीओ जितेंद्र कुमार दुबे से मिलकर आप बीती सुनाई। सीओ के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने खुशीराम, जितेंद्र व राजित राम के विरुद्ध संबंधित धारा 504/506/354/379/3(1) एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच में जुटी है।