शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सफर के दौरान ट्रेन से गिरकर युवक घायल हो गया। मौके पर मौजूद यात्रियों ने सूचना आरपीएफ पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया।
बताते हैं कि संभल जनपद के 147 बवैना गांव निवासी जय सिंह (27) पुत्र डोरीलाल स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन नम्बर 14017 सद्भावना एक्सप्रेस में चलती ट्रेन पर बैठने का प्रयास कर रहा था। अचानक ट्रेन से पैर फिसलने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद यात्रियों ने सूचना आरपीएफ पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने युवक को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच में जुटी।
0 Comments