बदलापुर : आधी रात को पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, सिपाही भी घायल


बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर-प्रयागराज मार्ग पर थाना क्षेत्र कड़ेरेपुर गांव स्थित उमरीकला मोड़ स्थित पुलिया के पास शुक्रवार की रात लगभग डेढ़ बजे पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में बदमाश श्यामले यादव निवासी तियरा थाना बदलापुर के बाएं पैर में दो गोली लग गयी। बदमाश की गोली से अरविंद सिंह सिपाही थाना महराजगंज भी घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।





पुलिस के अनुसार बदमाशों की जानकारी होने के बाद मुठभेड़ के दौरान सिंगरामऊ, महराजगंज, बक्शा, बदलापुर की पुलिस फोर्स मौजूद रही। घटना की सूचना एसपीआरए, सीओ सिटी, सीओ बदलापुर सहित कई उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये। गोलियों की तड़तड़ाहट से अगल-बगल के लोग सहम गए। घायल बदमाश सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायी लूटकांड का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस आरोपित बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534