Adsense

मड़ियाहूं : ऑटो चालकों ने की होमगार्ड की पिटाई


मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चोरारी गांव में दो ऑटो चालकों ने मड़ियाहूं में तैनात होमगार्ड अवध नारायण पटेल की पिटाई कर दिया। बेटी की विदाई के लिए ऑटो बुक कराया था। चोरारी शराब ठेके पर ऑटो चालक डब्बू गौतम शराब पीने लगा तभी उसका दूसरा साथी पहुंच गया और दोनों आटो चालक आपस में भिड़ गए। होमगार्ड जब छुड़ाने लगा तो उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों चालकों को जब तक पकड़ती चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गए।


Post a Comment

0 Comments