Adsense

Jaunpur : प्रतिभाशाली बच्चों के गांव के विकास के लिए मिलेगा 5—5 लाख रूपये : राज्यमंत्री


जौनपुर। जनपद स्तरीय दक्षता परीक्षा का आयोजन मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीकपुर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रान्त कार्यवाहक स्वयंसेवक संघ एवं अध्यापक बांकेलाल एवं डीएम दिनेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं प्रज्ज्वलित कर किया।





कार्यक्रम में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि इस परीक्षा को आयोजित कराने का उद्देश्य बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में जितनी जिम्मेदारी गुरु की होती है उतनी ही जिम्मेदारी अभिभावकों की भी होती है। मंत्री ने कहा कि सरकार स्कूलों की दशा एवं दिशा बदलने के लिए प्रयत्नशील है। राज्यमंत्री ने कहा कि आज प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के गांव में 05 लाख रुपये का विकास कार्य किया जाएगा।





विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षा गुरुजनों के द्वारा आती है और संस्कार माता-पिता के द्वारा। विधायक ने कहा कि असफल बच्चे निराश ना हो बल्कि और मेहनत करके अगले साल प्रथम स्थान प्राप्त करें।





डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन पूर्ण रूप से संकल्पित है कि विद्यालय की स्थिति में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि 225 विद्यालय में कायाकल्प के माध्यम से विद्यालय की स्थिति में सुधार लाया जा रहा है। डीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरह वातावरण दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षक बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं तथा नही कार्य न करने वाले शिक्षकों को भी मुख्यधारा में आने की हिदायत दी। उन्होंने सभी छात्रों अध्यापकों एवं अभिभावकों को अपने कार्य में मन लगा कर कार्य को करने को कहा तथा जौनपुर को अग्रणी बनाने में अपना सर्वोच्च योगदान देने का अनुरोध किया।





दक्षता परीक्षा में कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य एवं श्री अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा 50 साइकिल, जयप्रकाश सिंह (जेपी होटल) द्वारा 10 साइकिल, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह द्वारा 10 साइकिल, अध्यक्ष व्यापार मंडल इंद्रभान सिंह (इंदू) द्वारा 10 साइकिल तथा प्रेम नारायण जायसवाल द्वारा 25000 नगद की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी।





कक्षा 5 में आनंद चौहान प्राथमिक विद्यालय देवकली मुफ्तीगंज को प्रथम, अर्पिता पटेल प्राथमिक विद्यालय सुगुलपुर, मड़ियाहूं को द्वितीय स्थान तथा शिल्पा पटेल प्राथमिक विद्यालय पूरे जलालपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 6 में आदित्य मौर्य पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीह अशरफाबाद सुइथाकला को प्रथम स्थान, गौरव बिन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय डी अशरफाबाद सुइथाकला को द्वितीय स्थान तथा शिवम पूर्व माध्यमिक विद्यालय जयंतीपुर बक्शा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।





कक्षा 7 में दीप्ति यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय डी अशरफाबाद सुइथाकला, अंजली पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुइथाकला, शाश्वत पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधवाड़ा बदलापुर को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान तथा चक्रपाडी चतुर्भुज पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरियावगंज बक्शा को द्वितीय स्थान तथा यशवंत कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजा डेरापुर रामनगर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 8 के अमन मौर्य पूर्व माध्यमिक विद्यालय डी अशरफाबाद सुइथाकला को प्रथम स्थान निशांत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बन्नौर बरसठी को द्वितीय स्थान तथा अनुरोध कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुइथाकला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।





मंत्री के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 05 हजार एवं तृतीय को 03 हजार रूपये को चेक पुरस्कार स्वरूप भेंट किया। साथ ही प्रत्येक कक्षा के प्रथम 20 परीक्षार्थियों को 01—01 साइकिल भी दी गयी।





इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व डा. सुनील वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोज यादव, मो. मुस्तफा रविन्द्र सिंह ज्योति, अंजू सिंह, अन्जना श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments