Adsense

Jaunpur City : वरिष्ठ पत्रकार दीपू के पिता हुए सुपुर्द-ए-खाक, मिट्टी में उमड़ी भीड़, फूल की मजलिस 2 फरवरी को


जौनपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद हसनैन क़मर दीपू के पिता सैय्यद इकबाल क़मर का शुक्रवार को सुबह निधन हो गया। वह विगत कुछ महीने से बीमार चल रहे थे। शनिवार को उनके सबसे छोटे पुत्र हेलाल कमर के आने के बाद दोपहर में मीर सैय्यद अली इमली तली के इमामबाड़े बलुआघाट मिट्टी दी गयी। नमाज़े जनाज़ा मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने पढ़ाया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी। फूल की मजलिस रविवार को सुबह 9 बजे मेंहदी वाली ज़मीन पर होगी।





इस दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, इंद्रभान सिंह इंदू, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष आशु गुप्ता, दीपक चिटकारिया, रियाजुल हक प्रधान, जफरुल हसन, सै. मेहदीउल आब्दी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, अतुल सिंह युवा सपा नेता, मो. हसन नसीम पूर्व प्रधानाचार्य शिया इण्टर कालेज, श्याम मोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश टंडन, मौलाना मो.हुसैनी मुजफ्फरनगर, मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी, मौलाना महफूजुल हसन खान पेश इमाम शिया जामा मस्जिद, मौलाना गुलाम अली खां हरिद्वार, मौलाना फजले मुमताज़, मनीष गुप्ता, शक़ील अहमद ज़िला उपाध्यक्ष, पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, नजमुल हसन नजमी प्रबंधक शिया कालेज, बसपा नेता मो. हसन तनवीर, सुभाष सिंह प्राचार्य बीआरपी कालेज, जैगम अब्बास, शम्शी आज़ाद, शहंशाह हुसैन आब्दी गाजीपुर, जुल्फेकार हैदर जौहर, शिया डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ. सादिक रिज़वी,मनीष गुप्ता,अनिल गुप्ता, जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष जावेद अहमद, नीरज राय, अमित गुप्ता, फहीम अहमद, विवेक गुप्ता, शरीक खां, सुहेल अजगर खां, अजादार हुसैन, श्रीकांत श्रीवास्तव, कुंवर नीतीश सहित अन्य लोग शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments