जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद को स्वच्छ बनाने के लिए बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में टीम बनाकर विभिन्न स्थानों पर बाजार बंद होने के उपरांत रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था कराई जाती है।
उक्त सफाई अभियान की सफलता के लिए एवं आवश्यक सुझाव और दिशा निर्देशों के लिए रात्रि 10 से 12 के बीच निरीक्षण करने के लिए विभिन्न अधिकारियों को नामित किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद जौनपुर के अन्तर्गत सोमवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, परियोजना अधिकारी डूडा, मंगलवार को मुख्य राजस्व अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, गुरूवार को एसडीएम सदर, डीसी मनरेगा शुक्रवार को अतिरिक्त एसडीएम, जिला प्रोबेशन अधिकारी शनिवार को सीडीओ एवं अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग जौनपुर को नामित किया गया है जो नगर पालिका परिषद के साथ सफाई अभियान का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव/दिशा को अधिशासी अधिकारी को दिया जायेगा। अधिशासी अधिकारी प्राप्त सुझाव/दिशा के अनुरुप आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
0 Comments