Khutahan : सड़क व परिवहन मंत्री ने विधायक रमेश मिश्रा के प्रस्ताव पर लगायी मुहर


दो जिलों को जोड़ने वाली 22 किमी सड़क का होगा पुनर्निर्माण





शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। विकास खंड के त्रिकौलिया गांव से सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर को जोड़ने वाली 22 किमी टूटी फूटी सड़क का विधायक रमेश मिश्रा के प्रयास से पुनर्निर्माण होना तय हो गया है। उनके द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी ने मुहर लगा दी है। विधायक श्री मिश्र ने बताया कि कि अतिशीघ्र सरकार उसके लिए बजट जारी कर देगी।





उक्त मार्ग वर्षों से गड्ढे में तब्दील चल रहा है। जिसके चलते राहगीरों को आवागमन को लेकर तमाम फजीहते झेलनी पड़ रही है। इसकी शिकायत कई लोगों के द्वारा विधायक से की गई। मूल रूप से शाहगंज तहसील क्षेत्र के निवासी व बदलापुर के विधायक श्री मिश्र ने गृह क्षेत्र होने के चलते इस समस्या को उन्होंने गंभीरता से लिया। गत 20 दिसंबर को उन्होंने नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। उनके द्वारा दिए गये प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्री ने अपनी मुहर लगाकर प्रदेश सरकार को भेज दिया है। सड़क का पुनः सुदृढ़ीकरण कराये जाने की ख़बर से क्षेत्रीयजनों में खुशी व्याप्त है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534