यूपी में Jaunpur का जलवा, 102 सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सर्वाधिक 18 यहीं के, बेसिक शिक्षा निदेशक ने दी बधाई


जौनपुर। लखनऊ स्थित एससीईआरटी कार्यशाला भवन में 102 उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक सम्मानित किए गए जिसमें जौनपुर के सर्वाधिक 18 विद्यालय सम्मानित हुए।





सम्मानित होने वाले शिक्षकों में अमित सिंह प्रा. वि. ताहिरपुर सिकरारा, अर्चना रानी प्रा. वि. पचहटिया धर्मापुर, सभाजीत यादव प्रा. वि. जपटापुर शाहगंज, वीरेंद्र यादव प्रा. वि. बांसबारी केराकत, डॉ. विभा शुक्ला अभिनव अंग्रेजी माध्यम प्रा. वि. पुरानी बाजार बदलापुर, केशव सिंह आदर्श प्रा. वि. डोमपुर महराजगंज, राजेश उपाध्याय प्रा. वि. बेलौना बरसठी, दुष्यंत मिश्र पू.मा.वि. डीह असरफाबाद सुइथाकलां, राकेश उपाध्याय पू.मा.वि. भन्नौर बरसठी, विजयलक्ष्मी यादव प्रा.वि. सिद्दीकपुर प्रथम करंजाकला, शोभावती पाल प्रा.वि. सुरुआरपट्टी सिकरारा, बृजेश मिश्र इंग्लिश मीडियम प्रा.वि. लाडलेपुर करंजाकला, तसनीम फात्मा प्रा.वि. सबरहद शाहगंज, लाल बहादुर यादव कन्या प्रा.वि. सुदनीपुर मड़ियाहूं, विनोद पाण्डेय अंग्रेजी माध्यम प्रा.वि. चर्तुभुजपुर बरसठी, डॉ. उषा सिंह अंग्रेजी माध्यम प्रा.वि. चकताली सिरकोनी, शिवम सिंह प्रा.वि. लखेसरपुर सिकरारा, अखिलेश यादव पू.मा.वि. तरियारी केराकत को निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम सिंह और सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन और ललिता प्रदीप द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।





102 सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सर्वाधिक 18 यहीं के




बेसिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि आप लोगों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है आप लोग उत्कृष्ट कार्य कर रहे है और इस क्रम को कम से प्रत्येक लोग कम से कम पांच विद्यालय के शिक्षकों को प्रोत्साहित कर ये कारवां आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ ही संख्या में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक ऐसे कार्यक्रमों में बार—बार दिखाई देते थे लेकिन अब आप नए लोग इतनी संख्या में हो गए है तो बेसिक शिक्षा की दशा व दिशा में व्यापक परिवर्तन दिखाई दे रहा है। उन्होंने जनपद जौनपुर के शिक्षकों की इतनी संख्या चयनित होने पर यहां के शिक्षकों व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद दिया।





सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन ने कहा कि 500 से अधिक पीपीटी और राइट अप आये थे जिसको 5 सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी द्वारा विद्यालय के हर पहलूओं का मूल्यांकन करने के बाद कुल 100 विद्यालय का चयन उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में हुआ है इसके लिए आप लोग बधाई के पात्र है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534