Shahganj : अधिकारी पुत्र पर लगाया जालसाजी का आरोप


समाधान दिवस पर हुई कोटेदारों की शिकायत





शाहगंज, जौनपुर। मंगलवार को तहसील परिसर में डीएम दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में भारी संख्या में पहुंचे कई गांव के लोगों ने अपने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खाते में आयी आर्थिक सहायता का 15 हजार रुपया अधिकारी पुत्र द्वारा जालसाजी से लेने का आरोप लगा। डीएम ने मामले में केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। फरियादियों द्वारा कुल 165 प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें 20 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर हो सका।





14 नवंबर को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सरपतहां थाना क्षेत्र के बेनीपुर सरहरा गांव की रागिनी पुत्री जियालाल का विवाह अखंडनगर के अलीपुर गांव निवासी चंद्रजीत के साथ हुआ था। मंगलवार को डीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे विवाहिता के भाई रामभरोसे ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि बहन के खाते में 35 हजार रुपए की आर्थिक मदद आई थी। भाई ने आरोप लगाया कि एक अधिकारी का पुत्र अपने साथी के साथ घर पहुंचा जो बैंक का एटीएम कार्ड मांगा जिसे न देने पर रुपए वापस होने की बात कही। भाई ने एटीएम दे दिया जिसके खाते से 15 हजार रुपए निकालकर कार्ड वापस कर दिया गया। डीएम ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच का निर्देश दिया।





मजडीहा, अर्गूपुर व कबीरूद्दीनपुर गांव के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर डीएम को पत्र देकर कोटेदार पर घटतौली, वितरण में अनियमितता व उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। जिस पर अर्गूपुर कोटे को निलंबित करने व मजडीहा व कबीरूद्दीनपुर के कोटेदारों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। शेख अशरफपुर गांव के दर्जनों लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में वर्ष 2017 में विद्युतीकरण हुआ है लेकिन लोगों के घर बिजली का बिल वर्ष 2014 से पहुंच रहा है। जिसकी शिकायत पर विभाग सुनवाई नहीं कर रहा।





एसपी अशोक कुमार, सीएमओ डा. रामजी पांडेय, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार अभिषेक राय, एबीएसए राजीव यादव, ईओ नगर पालिका दिनेश यादव, चिकित्साधीक्षक डा. यूके सान्याल समेत अधिकारी व राजस्वकर्मी रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534