जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर बाजार के पास हुए सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी ढाई साल की बेटी जख्मी हो गया। पति बाल—बाल बच गया। तीनों स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
बताते हैं कि आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के कंजहित गांव निवासी रोहित गुप्ता (32) मुंबई रहता है। पत्नी पत्नी सोनी (30) व ढाई साल की बेटी श्रद्धा के साथ एक पखवारा पूर्व मुंबई से आया था और अपनी बहन के घर पर रह रहा था। सोमवार को घर जाने के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना हो गयी। वह आजमगढ़—वाराणसी मार्ग पर बजरंगनगर बाजार जो घर से तीन किमी दूर है पहुंचा ही था जहां सड़क पर उखड़ी गिट्टी के कारण असंतुलित हो स्कूटी सहित गिर गया जिससे पत्नी सोनी आ रही रोडवेज बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गई उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बेटी श्रद्धा बुरी तरह जख्मी हो गई लेकिन रोहित बाल बाल बच गया। श्रद्धा का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।