कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


जौनपुर। धर्मापुर विकासखण्ड के ग्राम लखनपुर दुकान नं. 3 के दुकानदार साहेबलाल सोनकर का लाइसेंस वितरण अनियमितता के कारण निरस्त करने की मांग को लेकर ऊदल सोनकर की अगुवाई में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने एसडीएम को उक्त प्रकरण में जांच कराके नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।





आरोप है कि धर्मापुर के न्याय पंचायत देवचन्दपुर के लखनपुर गांव स्थित दुकान नंबर के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान का लाइसेंसधारी साहेब लाल सोनकर लॉकडाउन में प्रतिमाह कार्डधारकों को निर्धारित यूनिट से कम खाद्यान्न का वितरण करता है जिससे परिवार का भरण पोषण करने में संकट उत्पन्न हो गया है। विरोध करने पर लड़ाई झगड़ा करने लगता है। साथ ही कहता है कि उच्चाधिकारी को कमीशन देता हूं तब जाकर खाद्यान्न वितरण करने को मिलता है। ग्रामीणों ने ऐसी दशा में वैश्विक महामारी कोविड—19 को देखते हुए खाद्यान्न वितरण अनियमितता के आधार पर उक्त कोटेदार का लाइसेंस निरस्त करने की मांग किया। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को उक्त प्रकरण में उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान इन्द्रदेव, जयन्ती देवी, सतीश चन्द, राजेन्द्र प्रसाद, सर्वेश, दयाराम आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534