जौनपुर। योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। प्रति वर्ष की भांति इस बार भी जेसीआई जौनपुर द्वारा धर्मेन्द्र सेठ की अध्यक्षता में उर्दू बाजार स्थित घनश्याम दास बगीचे में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का वृहद आयोजन किया गया। आज का दिन यानी 21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। इसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी।
पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी अचल हरिमूर्ति यादव जिला प्रभारी शशि भूषण, महामंत्री कुलदीप व संवाद प्रभारी विकास के द्वारा योग का महत्व बताया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़ी संख्या में जेसीआई के सदस्यों व पदाधिकारियों को योग करवाया गया। योग के दौरान सर्वश्रेष्ठ योग करने वाले भरत सेठ को बेस्ट योगासन करने का अवार्ड दिया गया। योग प्रशिक्षण देने वाले टीम को जेसीआई जौनपुर के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अत्यंत सफल कार्यक्रम के आयोजक रामकृपाल जायसवाल जी रहे।
योग करने वालों में मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ, पूर्व मंडलाध्यक्ष व नगर उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, राकेश जायसवाल, संजय बैंकर, रमेश श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, सतीश सेठी, नीरज श्रीवास्तव, राकेश सोनी, दिलीप सिंह, आरिफ, अतुल जायसवाल, जेसीरेट किरण सेठ, सिमरन तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विशाल मनीष तिवारी ने किया एवं आगंतुकों का आभार जेसी हाफिज शाह ने व्यक्त किया।