सुइथाकलां, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बुमकहां गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण लगी आग में हजारों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बावजूद भी फायर ब्रिागेड के लोग मौके पर नहीं पहुंचे।
बताते हैं कि सोमवार की रात लगभग नौ बजे बुमकहां गांव निवासी रामधारी के घर में खाना बनाते समय गैस रिसाव के कारण सिलेंडर मे आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया। परिजन जब तक कुछ समझते तब तक घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया हालांकि लोगों द्वारा बालू व मिट्टी से सिलेंडर की आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बारे में एसडीएम शाहगंज राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि हल्का लेखपाल को मौके पर भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।