खुटहन, जौनपुर। स्थानीय पिलकिछा गांव के सेमरहा मजरे में स्थित दुर्गा मंदिर का ताला तोड़ अंदर घुसे अराजकतत्वों के द्वारा प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना को लेकर भाजपाई और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर वे आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।
बताते हैं कि पिलकिछा गांव निवासी व बजरंग दल के प्रखंड संयोजक बृजेश दूबे ने कहा कि यह घटना हमारी धार्मिक आस्था पर चोट है। ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। घटना के 48 घंटे बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी न होना यह पुलिस की नाकामी है। इसी गांव निवासी व भाजपा के शाहगंज विधानसभा के संयोजक नरेन्द्र उपाध्याय ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग किया है।