स्टे की भूमि और रास्ते में पतरा रख कब्जाने का आरोप


खुटहन, जौनपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में स्टे की भूमि और रास्ते पर छप्पर रख अवैध कब्जा जमाने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने थाने में तहरीर दिया है। दरना गांव निवासी चमेला देवी पत्नी हीरालाल का पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा था। जिस पर उन्होंने न्यायालय से स्टे भी लिये जाने का दावा किया है। आरोप हैं कि पुलिस के द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश को बाद भी सोमवार की रात पड़ोसी के द्वारा जबरन पतरा रख कब्जा जमा लिया गया। वहीं बेगराजपुर गांव निवासी रामनयन का आरोप हैं कि पड़ोसी के द्वारा खड़ंजे के ऊपर पतरा रख मार्ग अवरु द्ध कर दिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534