मेडिकल कालेज के निर्माण में देरी पर भड़के सपाई


जौनपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में खिड़की व दरवाजा को उखाड़े जाने का आरोप लगाते हुए और निर्माण कार्य में देरी पर सवाल उठाते हुए सपाइयों ने मंगलवार को सिद्दीकपुर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ सपाइयों ने जमकर नारेबाजी की।





मेडिकल कालेज के निर्माण में देरी पर भड़के सपाई




चना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सरायख्वाजा सुधीर कुमार आर्य के समझाने के बाद सपाई धरने पर अड़े रहे। थानाध्यक्ष के समझाने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति जताई और मांग करते हुये कहा कि डीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हम लोगों से ज्ञापन लें। इसी बात पर थानाध्यक्ष ने मौके पर एसडीएम से सपा नेता अजीत यादव बाबा को टेलीफोन से वार्ता कराकर धरने को खत्म करने को कहा। उसके बाद थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि ज्ञापन को डीएम तथा शासन स्तर तक पहुंचा कर मेडिकल कॉलेज का निर्माण तत्काल शुरू करें नहीं तो समाजवादी लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस मौके पर दिलीप प्रजापति, कौशल यादव, सत्यजीत यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रवेश यादव, कुंदन, शिवम, विकास, अजय, राहुल, रमेश, रोहित, रितेश, नवीन, प्रदीप, अजीत यादव मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534