बख्शा, जौनपुर। ब्लॉक परिसर में मंगलवार को गांधी प्रतिमा एवं शहीद स्मारक पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता व टीडी कॉलेज छात्रनेता आशुतोष कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में दर्जनभर युवकों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। हर-हर महादेव सेना व यमदग्निपुरम नवनिर्माण सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर व मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नमन किया। आशुतोष उपाध्याय ने गलवन में भारतीय सैनिकों के अदम्य साहसिक कदमों की सराहना करते हुए चीन के कायराना हरकतों की भत्र्सना करते हुए लोगों से चीनी समानों का बहिष्कार के लिए आह्वान किया। संचालन जिलाध्यक्ष शिवम पंडित व अध्यक्षता प्रमुख अवनीश मिश्र ने किया। इस दौरान राहुल यादव, सचिन सरोज, कमलेश उपाध्याय, राकेश शर्मा, सचिन, आर्यन जायसवाल, उत्तम उपाध्याय, रंजित, गोलू आदि मौजूद रहे।