सास—ससुर, पति पर दहेज हत्या का मुकदमा


महराजगंज, जौनपुर। दहेज की मांग को लेकर बहू को फांसी पर लटका कर हत्या के आरोप में सास—ससुर और पति पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताते हैं कि महराजगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर नेवादा निवासी सत्य प्रकाश यादव की बहन सुनीता की शादी 9 मई 2015 को इसी थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुर नवाबाद निवासी दयाराम के पुत्र सुधीर यादव उर्फ साजन के साथ धूमधाम से संपन्न हुई थी। सास—ससुर और पति द्वारा लगातार दहेज के लिए सुनीता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। जिसकी शिकायत उसने अपने मायके पर किया तो मां, भाई और पिता ने रिश्ता निभाने तथा लोकलाज के कारण समझा-बुझाकर ससुराल भेज दिया लेकिन बीती रात सुनीता की मौत की सूचना पाकर माता-पिता हतप्रभ रह गए। ऐसे में बड़े भाई सत्य प्रकाश यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि बीती रात लगभग 2 बजे ससुर दयाराम यादव, सास उर्मिला देवी व पति सुधीर यादव ने मिलकर मेरी बहन की हत्या कर लाश को लटका दिया। ऐसे में पुलिस ने तीनों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534