बरसात में अंडरग्राउंड पुल से गुजरने वालों की दुर्गति, भर जाता है पानी


जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बबुरा, साढ़ापुर गांव स्थित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए गए अंडरग्राउंड पुल में पानी भरने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। दर्जनों ग्रामीणों ने वाराणसी रेल प्रबंधक को सम्बोधित श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा है।





बरसात में अंडरग्राउंड पुल से गुजरने वालों की दुर्गति, भर जाता है पानी




बता दें कि ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि बदलापुर के श्रीकृष्ण नगर और हरपालगंज रेलवे स्टेशन के बीच में दो मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करने के उद्देश्य से बनाए गए अंडरग्राउंड पुल इन दिनों बारिश के कारण लबालब भर गया है। रेलवे विभाग द्वारा पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे अंडरग्राउंड पुल पार कर आने जाने वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। रेलवे क्रासिंग पर बने ऐसे अंडरग्राउंड पुल में पानी भरने से साढापुर, पहेतियापुर, कवेली, बहरा, रामपुर, गोनौली, कुशहा, बबुरा, फत्तूपुर, खजुरन, बालमुकुन्द सहित कई गांवों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। किसी तरह से लोग रेल लाइन के ऊपर से पैदल आना जाना लगा रहता है जो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं और ग्रामीणों को जान माल का भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अन्यथा अंडरग्राउंड पुल में भरे पानी की निकासी के लिए अविलंब व्यवस्था करने की मांग किया है। वहीं ज्ञापन मिलते ही तत्काल रेलवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा उक्त अंडरग्राउंड पुल में भरे पानी की निकासी के लिए होण्डा मशीन लगा दिया गया। ज्ञापन देने वालों में रविप्रकाश सिंह, पंकज तिवारी, हीरालाल गुप्ता, रामप्यारे, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, राजबहादुर विश्वकर्मा सहित आदि लोग रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534