दस हज़ार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संरक्षक है राकेश श्रीवास्तव : सरिता सिंह


आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन ने राकेश को सेवानिवृत्त उपरांत किया सम्मानित
जौनपुर। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सरिता सिंह के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक राकेश कुमार श्रीवास्तव के 33 वर्षों के अनवरत सेवा उपरांत सेवानिवृत्त होने पर उनके मियांपुर स्थित आवास पर पहुँचकर राकेश श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।





दस हज़ार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संरक्षक है राकेश श्रीवास्तव : सरिता सिंह




इस मौके पर अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि राकेश भैया जैसा कुशल नेतृत्वकर्ता के बदौलत ही कर्मचारी भाई व आंगनबाड़ी कर्मचारी बहनों को समूचे जिले में सम्मान मिलता रहता है। श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में दस हज़ार बहनों ने लखनऊ तक जाकर विशाल धरना प्रदर्शन किया और सरकार तक अपनी मांगे पहुँचाई। श्री श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ई. अशोक कुमार, चंद्रकला, मंजू सिंह, बबना यादव, उर्मिला प्रजापति, सीमा साहू, नफीस फात्मा, जया साहनी, मीरा देवी, मीना यादव, सुनीता सिंह आदि उपस्तिथ रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534