रास्ता चकमार्ग खाली कराने के लिए वर्षों से तहसील का लगा रहा चक्कर


फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा मण्डविवर उर्फ पचहटिया में समाज सेवक जावेद अख्तर द्वारा रास्ता चकमार्ग खाली करने के लिए 16 दिसम्बर 2013 से लगभग सात-आठ सालों से तहसील का चक्कर लगाया जा रहा है। कोई ऐसा तहसील दिवस, समाधान दिवस, थाना दिवस नहीं बचा जिस पर समाज सेवक जावेद अख्तर द्वारा प्रार्थना पत्र न दिया हो।





धर्मापुर ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा मंडविवर उर्फ पचहटिया के समाज सेवक जावेद अख्तर द्वारा अराजी नम्बर 61 जो रास्ता खाता की भूमि पर ग्राम के ही दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है को मुक्त कराने के लिए करीब सात-आठ सालों से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। समाज सेवक द्वारा उच्च न्यायालय इलाहबाद भी गया रास्ते को लेकर उच्च न्यायालय का पीआईयल संख्या 23290 सन् 2015 पर आदेश दिनांक 04 मई 2015 को हुआ कि अराजी नम्बर 61 पर धारा 122 बी चलाया जाय। नायब तहसीलदार सदर के यहां पर दबंगों के विरुद्ध धारा 122बी चलाया गया और समाज सेवक जावेद अख्तर के पक्ष में फैसला दिया गया और रास्ते खाते की भूमि को खाली करने का आदेश भी तहसीलदार सदर द्वारा दिया गया लेकिन आज तक हल्का लेखपाल और ग्राम के राजनीतिज्ञों के कारण रास्ता खाली नहीं कराया गया जिससे समाज सेवक ने करीब मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगभग 200 से ज्यादा प्रार्थना पत्र दिया और वहां से भी भूमि को खाली करने के लिए आदेशित किया गया लेकिन हल्का लेखपालों द्वारा तहसील में बैठे बैठे ही सब फर्जी निस्तारण करा दिया जाता है।





समाजसेवक ने बताया कि अब तक सब फर्जी रिपोर्ट लगाने वालों में लेखपाल विष्णु कुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, संजीत कुमार व अन्य ने बिना कोई जांच के ही तहसील में बैठे-बैठे ग्राम के राजनीतिज्ञों और रसुधखोरों के कहने पर लेखपाल द्वारा रिपोर्ट तैयार कर लिया जाता है और किसी भी गवाह का फर्जी सिग्नेचर भी बना दिया जाता है। रास्ता खाली न होने के कारण आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बरसात के दिनों आने-जाने में रास्ता बिलकुल भी नहीं है, लोग साईकल, गाड़ी क्या पैदल भी नहीं चल पा रहे है और हर वक्त लोगों का हाथ, पैर गिरने टूट जाता है।





अराजी नम्बर 61 जो रास्ता खाता है वह आजमगढ़ रोड लेकर आत्मा राम यादव के मकान तक व आत्माराम के मकान से दयाराम शर्मा के मकान तक हैं जो दबंगों ने कब्जा कर रखा है और हर प्रार्थना पत्र पर केवल कभी फोन के माध्यम से अवगत कराया जाता है और फिर फर्जी रिपोर्ट प्रार्थी के प्रार्थना पर बिना कोई अधिकारी व कर्मचारी के बिना जाँच के ही निस्तारित कर दिया जाता है। समाज सेवक जावेद अख्तर व ग्रामसभा वासिगण मुन्ना राय, अमित राय, पवन राय, जावेद अख्तर, गुल्फान, जीतेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा, मो. इब्रााहिम, अलगू यादव, गिरजा चौहान, नन्हकू चौहान, राज चौहान उर्फ चवन्नी चौहान, मनोज यादव, करिया यादव, मोहन चौहान, लल्लू चौहान, निशार अहमद, ग्राम पचहटिया के बहुत से लोगों ने डीएम से निवेदन किया गया हैं कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर बैठे बैठे जो बिना जांच के रिपोर्ट लगा दे रहे हैं उन पर उचित कार्रवाई करने की मांग किया गया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534