Adsense

#JaunpurLive : घर बैठे महिलाएं करेंगी घमासान, जानिए क्यों

#TeamJaunpurLive
जौनपुर। घर बैठे महिलाएं घमासान कर रही है हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि ​शीराजे हिन्द की धरती पर पहली बार 'स्वाद—ए—जौनपुर' द्वारा ऑनलाइन यूट्यूब कुकिंग प्रतियोगिता किचन क्वीन ऑफ द कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में महिलाएं हिस्सा ले रही हैं, जिसमें वे बहुत उत्साहित हैं और जनपद में विभिन्न स्थानों से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपने अपने कुकिंग के वीडियो भेज रही हैं। महिलाओं के इस उत्साह को देखते हुए आयोजक अमन जायसवाल ने प्रतियोगिता में वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 20 अगस्त से 2 दिन और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है जो कि अब 22 अगस्त हो गयी है। 22 अगस्त की रात 12 बजे से 2/09/2020 रात 12 बजे तक यह प्रतियोगिता चलेगी और अंत में जीतने वाले को मिलेगा पहला किचन क्वीन ऑफ द जौनपुर का खिताब। 
अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र 7526004466 ,
8090363848


Post a Comment

0 Comments