#JaunpurLive : योगा डे चैलेंज में अभिलाषा हरीमूर्ति बनीं चैम्पियन

#TeamJaunpurLive
जौनपुर। 21 जून 2020 षष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी लखनऊ द्वारा आयोजित योगा डे चैलेंज में जनपद से अभिलाषा हरीमूर्ति चैम्पियन बनीं।

सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आठवीं क्लास में अध्ययनरत अभिलाषा पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति की सुपुत्री हैं और श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि योगाभ्यास में बेटी की बहुत ही अधिक रूचि है जिसके कारण वह निरंतर कठिन से कठिन आसनों के साथ व्यायामों व प्राणायामों का निरन्तर अभ्यास करती रहती है। यही वजह है कि वह चैम्पियन आफ द योगा डे बन सकी।
श्री हरीमूर्ति के दोनों पुत्र अनुराग हरीमूर्ति व अभिषेक हरीमूर्ति भी अब तक चार बार नेशनल स्तर पर अन्डर फोर्टीन आयु वर्ग में योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534