बिपिन कुमार सैनी
जौनपुर। शीतला चौकियां पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर के छबीलेपुर में स्थित देशी शराब की दुकान से मंगलवार रात चोरों ने सेंध लगाकर सात पेटी शराब व गल्ले में रखा लगभग 14 हजार रूपया नकद लेकर गायब हो गये। सुबह जब क्षेत्र के लोगों ने देखा की दुकान के पीछे ईंट बिखरी हुई है तो सूचना सेल्समैन सुरेश चंद्र व दुकान के मालिक नन्हे लाल को दी गई।
सूचना मिलने पर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल भी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन व जांच पड़ताल करने के बाद क्षेत्र के ही एक संदिग्ध व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया जांच पड़ताल की जा रही है। चौकी इंचार्ज ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2GUHys0