नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्रवण जायसवाल एवं अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव ने तमाम कार्यकर्ताओं एवं बूथ प्रभारियों के साथ करंजाकला सेक्टर के विभिन्न गांवों का दौरा किया।
इस मौके पर उपरोक्त लोगों ने मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आज मौजूदा परिस्थितियां ऐसी हो गई हैं कि आम आदमी को अपनी जीविका चलाने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आत्महत्याएं बढ़ चुकी हैं। तमाम व्यापारी मानसिक रोग के शिकार हो रहे हैं। किसान बिल को लेकर भयभीत है तो छात्र हितों पर भी हमला हो रहा है। उक्त नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस उपचुनाव में सभी विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर देगी। प्रचंड मत से हम यह चुनाव जीतकर माननीय अखिलेश यादव को जहां यह सीट तोहफा में देंगे, वहीं पारसनाथ यादव को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2H0qKjh