नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। जहां चाह, वहां राह... कुछ ऐसा ही कर दिखाया है 16 वर्षीय Shubh Khokar ने। दिल्ली के रहने वाले और लखनऊ के धरती पर जन्में Shubh Khokar आज युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गये हैं। उन्होंने इतनी कम आयु में वो कर दिखाया जिसकी मिसाल दी जा रही है। Shubh Khokar विभिन्न नामी कम्पनियों के मॉडल बन चुके हैं। जिसमें ब्लैकबेरी कम्पनी प्रमुख हैं। उन्होंने नया सबेरा से खास बातचीत के दौरान बताया कि वह हमेशा से मॉडल बनना चाहते थे और उनके ऊपर परिवार का दबाव था कि वह सेना में भर्ती हो लेकिन उनका झुकाव कहीं और था.. आखिरकार इतनी कम आयु में वह बड़ी—बड़ी कम्पनियों के ब्रांड को प्रमोट कर रहे हैं।
नया सबेरा से बातचीत के दौरान Shubh Khokar ने बताया कि वह एक जाट परिवार से हैं। परिवार में सेना का काफी सम्मान है। पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सेना की ही रही है। मुझसे भी यही उम्मीद की जाती है कि मैं भी भारतीय सेना को जॉइन करूं। मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे हर परिस्थिति में "सिर्फ एक अच्छा इंसान बनने" के लिए प्रेरित किया है। इसी वजह से मैं अपनी रुचि और अपने जुनून का पीछा करता रहा। परिणाम यह है कि आज मैं विभिन्न बड़े ब्रांडों के साथ काम कर रहा हूं। साथ ही अपनी पीढ़ी के कई अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहा हूं। हमारा मकसद सिर्फ अपने सपनों का पीछा करना है, छोटी-छोटी बातें शुरू हो जाती हैं, जिससे एक दिन यह आपको बड़ा बना देगा। मुझे खुद को पेश करने और अलग-अलग लोगों तक पहुंचने का भरोसा है इसलिए मैं अपने स्कूली पढ़ाई और पढ़ाई के साथ-साथ अपने सपने को पूरा कर रहा हूं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35g08Do