वी एंड यू फिल्म्स की धनवान की शूटिंग शुरू

वी एंड यू फिल्म्स बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म धनवान की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिला में संत कबीरदास जी की पावन धरती खलीलाबाद के विभिन्न स्थानों पर जोर शोर से की जा रही है। इस फिल्म में केन्द्रीय भूमिका में राईजिंग स्टार राघव पांडेय और सिनेतारिका पूनम दूबे रोमांटिक जोड़ी में खूब जम रहे हैं। टेक्निकल डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही यह फिल्म उच्च तकनीकी के साथ भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही है। यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और रोमांच से भरपूर है। फिल्म के निर्माता शम्भू वर्मा हैं। निर्देशन की बागडोर टेक्निकल व जाने-माने फ़िल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव कर रहे हैं। फिल्म के लेखक शकील नियाजी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि व श्याम देहाती के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार श्याम देहाती ने। सिनेमाटोग्राफर विकास पांडेय हैं। नृत्य कानू मुखर्जी, मयंक श्रीवास्तव, मारधाड़ दिनेश यादव का है। कार्यकारी निर्माता आलोक राय हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार राघव पांडेय, पूनम दूबे, डॉ माही खान, मनोज टाईगर, राघवेन्द्र पांडेय, बन्टी बाबा, सोनिया मिश्रा, बालमुकुंद आकाश, पुन्नू पांडेय, हिमेश, बबलू खान, डॉ. यादवेन्द्र यादव, काजल गुप्ता, उजाला गुप्ता, पायल प्रजापति, मनीषा यादव, रामनाथ चौरसिया, गोलू, सिम्मी भाटिया, अमरेश पांडेय, बाल कलाकार परी, आइटम गर्ल नीलम नीलू आदि हैं।
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता शम्भू वर्मा ने सवाल के जवाब में कहा कि हमारी फिल्म धनवान सामाजिक मुद्दो पर केंद्रित है, जोकि दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनमें संदेश भी देने का भी कार्य करेगी। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534