अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील अधिवक्ता के कोरोना पॉजिटिव होने पर अधिवक्ता संघ द्वारा 17 अक्टूबर तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है। तहसील परिसर को सेनेटाइज कराने की मांग की गई है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में साधारण सभा की आकस्मिक बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तहसील अधिवक्ता के कोरोना पाजिटिव होने के कारण अधिवक्ताओं में दहशत है। न्यायालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में 17 अक्टूबर तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। निर्णय की सूचना सभी न्यायालयों में दे दी गई। अधिवक्ताओं ने एसडीएम अंजनी कुमार सिंह से मांग किया कि तहसील परिसर की तत्काल सेनेटाइज कराया जाय।
बैठक में महामंत्री अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, आरपी सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, प्रेम चंद्र विश्वकर्मा, विनय पाण्डेय, सरजू प्रसाद बिंद, यज्ञ नारायण सिंह, हरि नायक तिवारी, ललित मोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3iXKVLM