नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। हम माध्यमिक शिक्षकों से वेतन के अतिरिक्त सब कुछ छीन लेने के बाद अब सरकार और उसके समर्थित, वित्त विहीन शिक्षक साथियों को मानदेय का लालीपाप बाँट कर न केवल चुनावी वैतरणी ही पार करना चाहते हैं बल्कि उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ पर सरकारी कब्जा भी करना चाहते हैं लेकिन उ0प्र0मा0 शिक्षक संघ और उसके सम्मानित शिक्षक साथियों द्वारा ऐसा हरगिज़ नहीं होने दिया जाएगा।
यह बातें मा0शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने वाराणसी जनपद के विभिन्न विद्यालयों माँ दुर्गेश्वरी इन्टर कालेज जगदीशपुर सिन्धोरा, आदर्श राष्ट्रीय इन्टर कालेज चोलापुर, राजकीय बालिका इन्टर कालेज चोलापुर, इन्टर कालेज बरियासनपुर, महाबोधि इन्टर कालेज सारनाथ, प्रेमचंद स्मारक इन्टर कालेज पान्डेयपुर, प्रसाद इन्टर कालेज पान्डेयपुर एवं सरदार पटेल इन्टर कालेज बावनबीघा का दौरा करते हुए कही।
इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि अब माध्यमिक शिक्षक, किसी के झांसे में आने वाले नहीं हैं। चाहे कोई वित्तविहीन शिक्षक साथी हो या सवित्त का साथी हो, मदरसे का हो या आईटीआई का शिक्षक साथी हो, सभी यह जान चुके हैं कि उनके हितों की रक्षा अब केवल और केवल युवा, ऊर्जावान, जुझारू और कार्यरत शिक्षक साथी ही कर सकता है, इसलिए आगामी विधान परिषद चुनाव में वह ऐसे लोगों को हरगिज़ वोट न देने के लिए कटिबद्ध है, जिनके सदन में रहते हुए सरकार द्वारा शिक्षकों से पुरानी पेंशन सहित अन्य उपलब्धियों को छीना गया है। साथियों आप सभी को यह बताने में कोई संकोच नहीं है कि वर्तमान सरकार और उसके समर्थक आप सभी को लुभाने और समर्थन प्राप्त करने के लिए किसी भी सीमा तक गिर सकते हैं। झूठा दुष्प्रचार और फर्जी मानदेय बाँटने का ऐलान भी कर सकते हैं। जैसा कि पिछले मूल्यांकन बंद आन्दोलन के दौरान हुआ था इसलिए याद रखिए- इनके झांसे में नहीं आना है और किसी कार्यरत शिक्षक साथी को ही जिताना है जो भी पूर्व हो चुके हैं, उन्हें फिर से भूतपूर्व बनाना है। आज के जनपद भ्रमण अभियान में जिला उपाध्यक्ष गण समर बहादुर सिंह एवं दयाशंकर यादव साथ रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2H02Iom