नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 2027 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए, जिसमें 20 पॉजिटिव आए हैं। 2007 नेगेटिव हैं और 0 सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर के भेजा जाना है। आज के 20 पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब जनपद में 5482पाजिटिव केस हो गए हैं। आज 52 मरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 5133 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 79 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3j4e3Bf