- एसपी ने किया मौका मुआयना, मातहतों को दिया निर्देश
- कोतवाली गेट से 20 मीटर की दूरी पर हुई घटना
अरशद हाशमी
मडि़याहूं, जौनपुर। गुरु वार को हौसलाबुलंद चोरों ने मडि़याहूं थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर करीब 35 लाख के आभूषण चोरी कर ले जाने में कामयाब रहे। इसकी जानकारी मिलने पर आभूषण व्यवसायी के होश उड़ गये। आननफानन में जब वह दुकान पर पहुंचा तो सामान बिखरा पड़ा था और डेढ़ लाख रुपये कैश भी गायब था। सूचना पर स्वयं पुलिस अधीक्षक जौनपुर राजकरन नैय्यर मौके पर पहुंचे और मातहतों को जल्द से जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने की हिदायत दी।
बताते हैं कि रामबली सेठ शिव शंकर सेठ आभूषण भंडार की दुकान मडि़याहूं मछलीशहर मार्ग पर लगे रोड थाने से 20 मीटर की दूरी पर स्थित है। आभूषण व्यवसायी शिव शंकर सेठ सुबह करीब 8:30 बजे रोज की भांति अपनी दुकान को खोला तो दुकान का नजारा देख उसके होश उड़ गए। छत को तोड़कर दुकान में नीचे आने का जगह बनाया गया था और कैश काउंटर तोड़ा गया। सारे जेवरात सोने चांदी जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है गायब था। इतना ही नहीं डेढ़ लाख रुपये कैश भी चोर उठा ले गये। यह देख उसके होश उड़ गये। कांपती हाथों से उसने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय सहित थाने के पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी पहुंच गये।
इधर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, खोजी कुत्ते शौर्य व योग फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी प्राप्त किया। घटनास्थल के पीछे से 1 स्टेप कपड़ा, गहदाला और पेचकश आदि बरामद भी किया है। चोर सीसीटीवी कैमरा उखाड़कर ले जाना नहीं भूले। दुकान में रखे मोबाइल सेट को चोरों ने हाथ नहीं लगाया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रयास कर रहे हैं शीघ्र ही इस घटना का पर्दाफाश होगा। वहीं एसपी ने भी मौका मुआयना किया और मातहतों को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2ICzexL